PNB की शाखा स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी के बेलौंजा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को दूसरे गांव ले जाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने बैंक पर पहुंचकर किया प्रदर्शन और बैंक अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। बिस्फी प्रखण्ड के बेलौंजा गांव में पिछले तीस वर्षों से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है । इस बैंक में बेलौंजा, सतलखा, चन्द्रसेनपुर सहित आधे दर्जन गॉंवों के हजारों लोगों का खाता है। ग्रामीणों की मानें तो कुछ बैंक अधिकारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार की वजह से इस बैंक शाखा को दूसरे गांव में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि गांव में ही कई लोग भवन बैंक को देने के लिए तैयार हैं। लोगों की माने तो बैंक के अधिकारी रिश्वत लेकर दूसरे गांव में अपने चहेते के भवन में बैंक शाखा चलाना चाहते हैं। बहरहाल ग्रामीणों ने बैंक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बैंक को बेलौंजा में ही चलने दिया जाय; अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। बेलौंजा गांव के सैकड़ों लोगों ने जिला प्रशासन और बैंक अधिकारियों से पीएनबी ब्रांच को बेलौंजा में ही रखने की मांग करते हुए भ्रष्ट मैनेजर पर कार्रवाई की मांग की है। बबलू झा मुखिया प्रतिनिधि, बच्चा झा पूर्व मुखिया, बसंत झा, प्रफुल्ल झा, पवन झा, संतोष झा, मनोज झा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बैंक अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment