एसएसबी ने तस्कर समेत तस्करी का शराब किया जब्त
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी मधवापुर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक और कामयाबी मिली है। सशस्त्र सीमा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस के साथ की गयी संयुक्त कार्रवाई में भारत नेपाल सीमांकन स्तंभ संख्या-295/06 से पांच सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे नेपाली शराब सौफी की नब्बे बोतलों (तीन सौ एमएल) को सीमा चौकी मधवापुर के जवानों एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा पकड़ा गया । गिरफ्तार किया गया तस्कर धीरज कुमार, उम्र-32 वर्ष(लगभग),पुत्र-महादेव शाह,गाँव-कमटोल, डाकघर चोट्टा, पुलिस स्टेशन कमटोल जिला दरभंगा (बिहार) एवं बरामद मोटरसाईकिल को अग्रिम कार्रवाई हेतु मधवापुर थाने के हवाले कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल और जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा
इस अभियान मे एसएसबी की तरफ से सहायक उप निरीक्षक, लेखराज जमवाल एवं अन्य कार्मिकों के साथ बिहार पुलिस के दो जवानों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment