दो देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस हुआ बरामद
साभार : सुमित कुमार राउत
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी, पिपरौन में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक कामयाबी मिली है। नाका ड्यूटी के दौरान सहायक उप निरीक्षक राज कुमार की अगुवाई में अन्य जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर सीमा स्तम्भ संख्या-285/2 के समीप 15 मीटर भारतीय क्षेत्र में दो देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। तत्पश्चात जब्त किए दो देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउंड को अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना हरलाखी के हवाले किया गया है। समवाय प्रभारी पिपरौन निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया की देशी हथियारों की तस्करी की सूचना हमें लगातार मिल रही थी। इसी के आलोक में जवानों को सीमा पर तैनात किया गया और सफलता मिली।
इस सम्बन्ध में संतोष कुमार निमोरिया कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष नाका एवं गश्ती तेज कर दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से रोक लगाई जा सके।
No comments:
Post a Comment