Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023

AC ने किया हरलाखी अंचल का निरीक्षण

 अपर समाहर्ता ने किया हरलाखी अंचल का निरीक्षण : दिए आवश्यक निर्देश


 जमीन की जमाबंदी को आधार से जोड़ने का किया किसानों से अपील



साभार : सुमित कुमार राउत




मधुबनी अपर समाहर्ता नरेश झा ने मंगलवार को  हरलाखी अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरओआर (रिकॉर्ड ऑफ राइट) जमाबंदी का ऑनलाइन एंट्री, दाखिल खारिज समेत विभिन्न मामलों के प्रगति की समीक्षा की एवं अंचलाधिकारी सौरभ कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण में दाखिल-खारिज, जमाबंदी, दखल दिहानी, राजस्व वसूली, बासगीत पर्चा, विपत्र, सेवा पुस्तिका शुद्धि पत्र, जाति-आवासीय, भूमापी सहित विभिन्न बिंदुओं पर बारी-बारी से जांच की।

वहीं निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के लंबित मामलों को जल्द निपटाने, सेवा पुस्तक को अपडेट करने, कोर्ट से संबंधित पंजी अलग से बनाने, म्यूटेशन के रिकॉर्ड को पंजी में ऑनलाइन आवेदन तिथिवार संधारित करने एवं अलग से शिकायत सेक्सन बनाने का निर्देश दिया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य चल रही है, वह है जमाबंदी में आधार लिंक करना। इसलिए क्षेत्र में किसानों को असमंजस में रहने की जरूरत नही है। किसान अपने-अपने पंचायत के राजस्व कर्मचारी से मिलकर जमीन का रसीद और आधार कार्ड का छायाप्रति देकर आसानी से जमाबंदी को आधार से लिंक करा लें। इससे से किसानों की जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ होने पर तुरंत मालूम हो जाएगा।


इस मौके पर सीओ सौरभ कुमार, राजस्व अधिकारी नीलेश कुमार,राजस्व कर्मचारी अमर नाथ झा, राम बाबू झा,प्रमोद कुमार, राजेश कुमार,विपिन कुमार,विकास कुमार,सौरभ कुमार अंचल अमीन अतहर ईमाम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।