Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 17 October 2023

AC ने किया हरलाखी अंचल का निरीक्षण

 अपर समाहर्ता ने किया हरलाखी अंचल का निरीक्षण : दिए आवश्यक निर्देश


 जमीन की जमाबंदी को आधार से जोड़ने का किया किसानों से अपील



साभार : सुमित कुमार राउत




मधुबनी अपर समाहर्ता नरेश झा ने मंगलवार को  हरलाखी अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरओआर (रिकॉर्ड ऑफ राइट) जमाबंदी का ऑनलाइन एंट्री, दाखिल खारिज समेत विभिन्न मामलों के प्रगति की समीक्षा की एवं अंचलाधिकारी सौरभ कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण में दाखिल-खारिज, जमाबंदी, दखल दिहानी, राजस्व वसूली, बासगीत पर्चा, विपत्र, सेवा पुस्तिका शुद्धि पत्र, जाति-आवासीय, भूमापी सहित विभिन्न बिंदुओं पर बारी-बारी से जांच की।

वहीं निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के लंबित मामलों को जल्द निपटाने, सेवा पुस्तक को अपडेट करने, कोर्ट से संबंधित पंजी अलग से बनाने, म्यूटेशन के रिकॉर्ड को पंजी में ऑनलाइन आवेदन तिथिवार संधारित करने एवं अलग से शिकायत सेक्सन बनाने का निर्देश दिया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य चल रही है, वह है जमाबंदी में आधार लिंक करना। इसलिए क्षेत्र में किसानों को असमंजस में रहने की जरूरत नही है। किसान अपने-अपने पंचायत के राजस्व कर्मचारी से मिलकर जमीन का रसीद और आधार कार्ड का छायाप्रति देकर आसानी से जमाबंदी को आधार से लिंक करा लें। इससे से किसानों की जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ होने पर तुरंत मालूम हो जाएगा।


इस मौके पर सीओ सौरभ कुमार, राजस्व अधिकारी नीलेश कुमार,राजस्व कर्मचारी अमर नाथ झा, राम बाबू झा,प्रमोद कुमार, राजेश कुमार,विपिन कुमार,विकास कुमार,सौरभ कुमार अंचल अमीन अतहर ईमाम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।