सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई
साभार : सुमित कुमार राउत
562 रियायतों का विलय कर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के स्वरूप को साकार करने वाले देश के महान सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध चौधरी की अध्यक्षता में वार्ड पार्षद बद्री राय के आवास पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शंकर झा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में कहा एक लाइन जो सरदार ने कहा था कि इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है। इस बात को कहते हुए जिलाध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि आज पूरे जिले भर के सभी मंडलों में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई है। प्रधानमंत्री ने पटेल के जयंती दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित करके देश का गौरव बढाने का कार्य किया है, इसके लिए देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व की अनुभूति हो रही है।
वहीं, नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि हम सभी सरदार वल्लभभाई पटेल से मिले उपदेशों को आत्मसात करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अखंड भारत का सपना साकार करेंगे।
इस अवसर पर विष्णु राउत, आईटी सेल जिला संयोजक राजीव झा, नगर महामंत्री आदित्य झा, नगर उपाध्यक्ष बद्री राय, कुणाल किशोर, मखनी देवी, स्वर्णिम गुप्ता, अरुण प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, गगन कुमार एवं पिंटू रौनियार के साथ ही कई अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment