जयनगर के प्रॉडजी सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने पुष्प देकर प्रशांत किशोर को किया सम्मानित
साभार : सुमित कुमार राउत
व्यवस्था को व्यवस्थित करना मेरा उद्देश्य ; इसी उद्देश्य को लेकर पदयात्रा के माध्यम से राज्य के कई जिलों का दौरा कर लोगों को उनके अधिकार बताने का प्रयास कर रहा हूं :- उक्त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के क्रम में जयनगर पहुंचने पर पुराना दुर्गा मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल हैं। बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार, अफसरशाही एवं पीसी बना हुआ है। प्रशांत किशोर ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच किलो अनाज के बदले चार किलो दिया जा रहा है। 20 प्रतिशत अनाज कहां जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए गए। लेकिन आज भी दो तिहाई लोग खुले में शौच करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों को 25 हजार रुपये रिश्वत देना पड़ता है। लदनियां प्रखंड के लिए पदयात्रा पर निकलने से पूर्व प्रशांत 'किशोर को प्रॉडजी सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रॉडजी स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार सहित दर्जनों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment