Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

साहरघाट डकैती कांड का एक और अभियुक्त गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

दिनांक-09.11.2023




दिनांक-08.11.2023 को मधुबनी पुलिस(साहरघाट थाना) द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में 01 सक्रिय अपराधकर्मी शमी आलम उर्फ लड्डू, पिता-मोर सलीम साकिन-जाफरपुर, थाना-बेलसंड, जिला-सीतामढ़ी को 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 किलोग्राम गांजा एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी मधुबनी जिला के साहरघाट थानान्तर्गत दिनांक-08/09.10.2023 की रात में घटित डकैती कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त भी है। अभी तक साहरघाट डकैती कांड में कुल-11 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं।

गिरफ्तार अपराधी का नाम और पताः-

01.व्यक्ति शमी आलम उर्फ लड्डु, पिता-मोर सलीम साकिन-जाफरपुर, थाना-बेलसंड, जिला-सीतामढ़ी।

बरामदगीः-

1.देशी कट्टा-01

2.जिन्दा कारतूस-02

3.गांजा-01 किलोग्राम

4.मोटरसाईकिल-01

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड