Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 9 November 2023

अन्तरमहाविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता में गया कॉलेज ओवरऑल चैंपियन

 *अंतर महाविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता में गया कॉलेज गया बना ओवरऑल चैंपियन* 


धीरज गुप्ता गया 



गया।मगध विश्वविद्यालय  अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज गया कॉलेज गया में दो विधाओं का आयोजन किया गया है ।जिसका  शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि  पीएम साहू एडिशनल एसपी गया एवं  उपेंद्र कुमार. परीक्षा नियंत्रक मुख्य कुल अनुसरसक. एवं विभाग अध्यक्ष भूगोल विभाग.डाक्टर सुदर्शन राय वह अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया है।अपने संबोधन में  साहू ने कहा कि. विद्यार्थी. को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद की भी नितांत आवश्यकता है क्योंकि एक. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। युवा प्रतिभागियों से कहना चाहता हूं कि वह खेल को खेल की भावना से खेले हार जीत की भावना से ना खेलें। अपने संबोधन में डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने कहा कि. महाविद्यालय में लगभग प्रत्येक खेल के लिए. व्यवस्था की गई है और विद्यार्थियों को खेल से संबंधित हर सुविधा एवं सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। आशा करता हूं कि ऐसे अवसरों पर विद्यार्थी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने-अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। एवं इस प्रतिभा को. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित करने में भी सफल होंगे।डाक्टर सुदर्शन राय खेलकूद प्रभारी मगध विश्वविद्यालय ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग खेल का योग है और जिस प्रकार से जीवन के विविध विधाओं में विद्यार्थी अच्छा कर किसी भी ऊंचाई को छू सकते हैं इस तरह से खेल कूद में भी विद्यार्थी. अपने प्रयास से जीवन की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।इस  अवसर पर डॉ वीरेंद्र कुमार विभाग अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग. डॉ शशि सिंह विभाग अध्यक्ष. दर्शनशास्त्र विभाग. डॉ रेशमा यासमीन विभाग अध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग. सहित विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष शिक्षण एवं शिक्षक क्षेत्र कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।इस समस्त कार्यक्रम का आयोजन गया कॉलेज गया खेल प्रभारी अंजनी कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ है ।खिलाड़ी इस प्रकार से हैं सृष्टि राज लक्ष्मी कुमारी इंदु कुमारी निक्की यादव ललिता कुमारी सुरुचि पांडे विद्या लक्ष्मी श्रुथि राज मुस्कान कुमारी सोनल वर्मा निर्णायक मंडली के रूप में रोहित कुमार सिंह अजीत कुमार गौरव कुमार दीपक कुमार आदि उपस्थित थेl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।