Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

किसान का क्षत-विक्षत शव बरामद

 किसान का क्षत-विक्षत शव बरामद



रिपोर्ट : उदय कुमार झा

12:12:2023



पंडौल : मेघौल पंचायत के शंकरपुर में बीती रात लगभग नौ बजे स्व. भुटाई यादव के बेटे शोभित यादव अपने खेत की जुताई ट्रैक्टर से करवाने के लिए घर से निकले । वे देर रात तक घर नहीं लौटे । अहले सुबह जब उनकी पत्नी लोगों से पूछताछ करने गई तो लोगों ने उसे खेत की ओर जाने की सलाह दी । मृतक की परिजन लक्ष्मी कुमारी बोली कि मेरी दादी जब ढूंढने निकली तो दादा का शव खेत में मिला । मृतक के दामाद प्रमोद यादव ने घटनास्थल पर बताया कि पंडौल पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक विजय गिरि को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है । शव की हालत वीभत्स अवस्था में दिख रही थी । प्रभारी थानाध्यक्ष मो.नदीम ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या यह मामला रोटावेटर से दबकर मरने का लगता है । शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है । जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद तदनुसार कार्रवाई होगी । पुलिस ट्रैक्टर और रोटावेटर की तलाश कर रही है । घटनास्थल के पास सैकड़ों लोग जमा थे और महिलाएँ विलाप कर रही थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड