एसएसबी ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयनगर
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट के निर्देशानुसार बाजार समिति में "स्वच्छता पखवाड़ा"(दिनांक 01 दिसम्बर -15 दिसम्बर) पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, विवेक ओझा उप-कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारीगण, कार्मिकों एवं नगर पंचायत जयनगर से सफाई कर्मचारी विशाल कुमार, देवेंद्र राम, मनीष राम एवं गुरुचरण द्वारा बाजार समिति में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अभियान में शामिल होने को कहा गया। इसके उपरांत स्थानीय नागरिकों द्वारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा की गयी इस पहल की काफी प्रशंसा की गई ।
No comments:
Post a Comment