Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 4 December 2023

नन्हें क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सद्भावना क्रिकेट क्लब की टीम को हराया

 मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम ने सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल की टीम को 8 रनों से हराया



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी




 मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल की टीम को 8 रनों से हराकर उलटफेर कर दिया है।

उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर चल रही लीग प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में नन्हें क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3  ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हो गई।कप्तान आयुष राज 20 रन, दिव्यांशु 2 रन, आदित्य 2 रन, राम कुमार 2 रन, देव राज 2 रन, राधे कृष्ण 1 रन, विजेन्द्र 4 रन अभिनव 25 रन और फैजुल नावाद 8 रन बनाया।

सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर टीम के गेंदबाज मेराज खान ने 4 केविकेट, उज्ज्वल राज ने 2 विकेट, अमरजीत और कप्तान साकेत ने 1- 1 विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल की टीम 17.3 ओवर में 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।कप्तान साकेत 2 रन, दिलशाद 9 रन, सुमन 3 रन, निशान्त राजहंस 15 रन, अरविन्द 3 रन, सोनू 12 रन, नितिन 7 रन, मेराज खान 3 रन और अमरजीत नावाद 4 रन बनाया।

नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के गेंदबाज राधे कृष्णा ने 3 विकेट, कप्तान आयुष राज ने 4 विकेट, अभिनव ने 2 विकेट और देव राज ने 1 विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष राज को अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व दीपक दयाल, स्कोरर गौरव कुमार थे।

संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि कल मंगलवार को टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी बनाम झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर टीम के बीच मैच होगा।

मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर अनिल कुमार सोनू, जितेन्द्र किशोर , विकास कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।