जयनगर थाना परिसर में पूर्व के 9 मामलों में जब्त शराबों का विनष्टीकरण किया गया।
भारी मात्रा में जब्त 2038 लीटर देशी विदेशी शराबका किया गया विनष्टीकरण ।
जयनगर पूर्व के 9 शराब मामलों की गई करवाई में जब्त देशी विदेशी शराब का विनष्टीकरण थाना परिसर में किया गया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पूर्व के विभिन्न शराब मामलों की गई कार्रवाई में जब्त किये गये शराब का विनष्टीकरण थाना परिसर में किया गया। किये गये शराब विनष्टीकरण में 2748 लीटर देशी और 190लीटर विदेशी कुल 2938 लीटर शराब शामिल हैं। मौके पर अंचल कर्मचारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment