Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 21 December 2023

सैनिटरी पैड का वितरण कर छात्राओं को किया गया जागरूक

 सैनिटरी पेड का वितरण कर छात्राओं को किया गया जागरुक



सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट

जयनगर




मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल के  खाजेडीह में जे.के झा परियोजना+2 बालिका उच्च विद्यालय में आशा इंटरप्राइजेज के नेतृत्व में सीसी कंपनी का सैनिटरी पेड का वितरण छात्राओं के बीच किया गया।इस मौके पर आशा इंटरप्राइजेज के कौशल झा ने छात्राओं  को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी एवं इस दौरान लापरवाही से होने वाली समस्याओं को भी बताया।माहवारी के दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इससे हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है।उन्होंने छात्राओं को समझाया कि काफी कम कीमत में सीसी सैनिटरी पैड का उपयोग कर बड़ी बीमारी से बची जा सकती है । आशा इंटरप्राइजेज से जुड़े पिंटू कुमार गुप्ता ने छात्राओं को सैनिटरी पैड के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पीरियड में पैड का प्रयोग करें ताकि किसी बीमारी का खतरा ना हो।माहवारी बीमारी नहीं है। स्वच्छता की अनिवार्यता है। मासिक माहवारी के संदर्भ में रूढिवादी मान्यताएं हैं। सैनेटरी पैड उपयोग कर बालिकाओं को भविष्य में होने वाली समस्या और संक्रमण से बचाया जा सकता है।इस मौके पर 250 छात्राओं के बीच सीसी कंपनी का सैनिटरी पैड निःशुल्क वितरण किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल वीणा कुमारी,राम बालक राय, पूनम कुमारी,रमेश मंडल,कृष्ण कुमार चौधरी, नीतीश कुमार,सुरेंद्र प्रसाद यादव,शिव कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।