साहरघाट चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहली बैठक आयोजित : 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय
साभार : सुमित कुमार राउत
मधवापुर
रविवार को मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट के नेता जी चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर प्रांगण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाजार के अधिक से अधिक व्यवसायियों को सदस्य बनाने और आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बाजार के मंदिरों और घरों में दीवाली मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी से हनुमान मंदिर परिसर में कीर्तन अष्टयाम और श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन बाजार से लेकर पूरे गांव में भव्य झांकी निकाली जाएगी। कमिटी ने बाजार वासियों सहित प्रखंड के तमाम लोगों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाने और मंदिरों में पूजा पाठ करने का आग्रह किया है।
इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष बजरंग लाल भगत, उप कोषाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, महासचिव सरोज झा, सचिव शम्भु नायक, सदस्य महाजन गामी, महेश राय एवं हरिनारायण महतो उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment