Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 20 January 2024

22 जनवरी को मधुबनी के सभी मंदिरों में कार्यक्रम होना तय : मनोज कुमार मुन्ना

 22 जनवरी को मधुबनी के सभी मंदिरों में कार्यक्रम होना तय



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

20:01:2024




 राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर, राउत पट्टी, मधुबनी में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है, उसी के तहत  बैठक कर आयोजन को लेकर तैयारी समिति की बैठक हुई । बैठक में समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर सहित मधुबनी जिला के सभी मंदिरों पर कार्यक्रम होना तय है । राम जानकी मंदिर पर विविध कार्यक्रम 21 जनवरी सुबह 10:00 बजे से अष्टयाम शुरू होगा जो 22 जनवरी को समापन भजन कीर्तन, आरती, प्रसाद वितरण सहित संध्या बेला में दीप उत्सव कार्यक्रम होगा । आज की इस बैठक में पंडित रमन मिश्रा, रामबाबू राउत, श्याम नारायण राउत, राकेश राउत, प्रवीण राउत ,बृजेश राउत, विनोद राउत, राजेश राउत,  बृजेश कुमार, मदन कुमार, विष्णु राउत, प्रमोद राउत, जगन्नाथ राउत ,प्रदीप राउत शंभू राउत सहित कई राम भक्त एवं माता बहने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।