22 जनवरी को मधुबनी के सभी मंदिरों में कार्यक्रम होना तय
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
20:01:2024
राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर, राउत पट्टी, मधुबनी में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है, उसी के तहत बैठक कर आयोजन को लेकर तैयारी समिति की बैठक हुई । बैठक में समाजसेवी मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर सहित मधुबनी जिला के सभी मंदिरों पर कार्यक्रम होना तय है । राम जानकी मंदिर पर विविध कार्यक्रम 21 जनवरी सुबह 10:00 बजे से अष्टयाम शुरू होगा जो 22 जनवरी को समापन भजन कीर्तन, आरती, प्रसाद वितरण सहित संध्या बेला में दीप उत्सव कार्यक्रम होगा । आज की इस बैठक में पंडित रमन मिश्रा, रामबाबू राउत, श्याम नारायण राउत, राकेश राउत, प्रवीण राउत ,बृजेश राउत, विनोद राउत, राजेश राउत, बृजेश कुमार, मदन कुमार, विष्णु राउत, प्रमोद राउत, जगन्नाथ राउत ,प्रदीप राउत शंभू राउत सहित कई राम भक्त एवं माता बहने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।
No comments:
Post a Comment