नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 14:01:2024
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के दिन युवा दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान के तहत मधुबनी शहर के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं । इसी क्रम में रविवार को थाना मोड़ से 12 नम्बर गुमटी, 11 नम्बर गुमटी होते हुए ये युवा-युवतियाँ जलधारी चौक तक गए और बिना हेल्मेट बाइक सवारों और बिना सीटबेल्ट लगाए कार सवारों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्मेट, पहनने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने और अपने लेन में चलने की सलाह दी । टीम लीडर पूर्णिमा कुमारी बोली कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हमलोग सड़कों पर चलनेवाले असावधान लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं, क्योंकि घर पर कोई उनके सुरक्षित लौटने का इंतज़ार कर रहा है । इस अवसर पर डीटीओ कार्यालय में पदस्थापित एसआई सुमित कुमार (ट्रैफिक दारोगा) ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों का यह प्रयास काफी सराहनीय है । एसआई सुमित कुमार इन स्वयंसेवकों के साथ लगातार चल रहे थे और ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों को रोक कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दे रहे थे ।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक रौशन कुमार प्रधान, रूना कुमारी, रवींद्र शर्मा, रमेश कुमार सिंह, ओम शुभम, राजेश मिश्रा, मनीषा कुमारी एवं गुड्डू प्रसाद उपस्थित थे, जबकि ज़िला परिवहन कार्यालय से विजय कुमार, मो.परवेज़ अंसारी एवं मुकेश कुमार पासवान उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment