नुक्कड़ नाटक के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
17:01:2024
मधुबनी : स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के दिन से प्रारम्भ नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन टीम लीडर पूर्णिमा कुमारी के नेतृत्त्व में किये गए नुक्कड़ नाटक के साथ बुधवार को हो गया । मधुबनी ज़िला के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह की 35वीं वर्षगाँठ मनाई गई । नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन सख्ती से करें, अन्यथा कई बड़ी समस्याओं से सामना होने की नौबत आ सकती है ।
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों में टीम लीडर पूर्णिमा के साथ हृषिकेश कुमार सिंह, मनीषा कुमारी, रौशन कुमार प्रधान, रूना कुमारी, रवींद्र शर्मा, रमेश कुमार सिंह, ओम शुभम, अंजलि कुमारी, गुड्डू प्रसाद एवं राकेश रोशन उपस्थित थे । इन सबके सहयोग से पूर्णिमा कुमारी सड़क सुरक्षा सप्ताह का सफल संचालन करने में पूरी तरह कामयाब रही ।
No comments:
Post a Comment