Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 29 जनवरी 2024

नीतीश कुमार का एनडीए के साथ सरकार बनाना लोकतंत्र के साथ धोखा : इन्द्रजीत

 नीतीश कुमार का एनडीए के साथ सरकार बनाना लोकतंत्र के साथ धोखा : इन्द्रजीत



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

29:01:2024



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन सरकार को गिराकर एनडीए के साथ सरकार बनाने पर राजद जिला इकाई मधुबनी ने घोर शब्दो में निंदा की है और इसे लोकतंत्र के साथ धोखा बताया है. राजद जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनता इसका समय पर जवाब देगी. 17 माह का महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की तरक्की के लिए जो कार्य किया है वह सराहनीय है. जो 5 वर्षों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, उस पर 17 माह में ही साढ़े चार लाख देने का कार्य पूरा कर इतिहास रच दिया है तेजस्वी यादव ने शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व और खेल विभाग में भारी संख्या में नौकरी देने का काम किया गया है. मर जाना कबूल, लेकिन अब बीजेपी के साथ वापस जाना कबूल नहीं ,'ऐसा दावा कुछ ही दिनों पहले करने वाले जदयू नेता नीतीश कुमार, जिस्मानी तौर पर बिना मरे ही, ज़मीर को मारकर, वापस बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में जा चुके हैं। इसके पहले,राजद से नाता तोड़कर एनडीए के पाले में जाने के लिए , राजद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर, महाकाय भ्रष्टाचारों के आरोपों से घिरे भाजपा के आला नेताओं से हाथ मिलाकर वे अपने हाथ गंदे कर चुके थे लेकिन फिर पलटी मारकर वे वापस राजद के साथ आ गए थे।अबकी बार उन्होंने राजद आलाकमान पर परिवारवाद का आरोप लगाकर, बिना तलाक लिए पत्नी का परित्याग कर देने वाले, बेऔलाद प्रधानमंत्री की पार्टी के परिवारवादी गृहमंत्री और अन्य अनेक परिवारवादी नेताओं के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में वापस जा चुके हैं। सिद्धांतविहीन राजनीति करने के हमाम में, वैसे राष्ट्रवादी होने का दम भरने वाली पार्टियों के नेता इन दिनों नंगे नजर आते हैं,लेकिन नीतीश कुमार की सिद्धांतविहीन राजनीति का नंगापन तो सबसे ज्यादा भद्दा दिखाई दे रहा है। की बुनियादी परिवर्तन की समतावादी लोकतांत्रिक भारतीय राजनीति के सपने को साकार करने का ख्याल अब सिर्फ एक खूबसूरत मृगमरीचिका ही है। नीतीश कुमार के इस पलटुमार राजनीति के न जाने और कितने चेहरे अभी देखना बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।