Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

एसडीपीओ विप्लव कुमार ने किया क्राइम मीटिंग

 डीएसपी ने लिया क्राइम मीटिंग : दिए कई दिशा-निर्देश 





साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर



मधुबनी जिले के जयनगर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को एसडीपीओ विप्लव कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग हैं, जिसमें कई बिन्दुओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है। एसडीपीओ ने बताया कि सीमावर्ती थाना क्षेत्र होने के कारण राज्य में लागू शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। रात्रि गश्ती तेज करने, फरार वारंटी की गिरफ्तारी में तेजी लाने, लंबित कांडों का निष्पादन जल्द करने एवं सीमा पर तैनात एसएसबी के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र से लगने वाली सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग करने की बात कही गई है।इस बैठक में जयनगर थानाध्यक्ष अनूप कुमार, देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती,लदनियां थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,बासोपट्टी के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड