Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

डीएम ने सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का किया उद्घाटन

 मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर परिवार नियोजन मेला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन


- सदर अस्पताल में मेले का हुआ आयोजन , लोगों को किया गया जागरूक

- बच्चे दो ही अच्छे छोटा परिवार सुखी परिवार समझदारी दिखाइए, परिवार नियोजन का साधन अपनाइये



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

16:02:2024





जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 5 फरवरी से 11 फरवरी तक दंपति संपर्क पखवाड़ा तथा 12 फरवरी से 24 फरवरी तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया. मेले में  लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में जानकारी दी गई। साथ हीं नियोजन के अस्थाई साधनों के स्टाल लगाए गए, जिसके माध्यम परिवार नियोजन को अपनाने के लिए योग्य दंम्पत्तियों एवं उनके परिवार वालों को जागरूक किया गया। वहीं  सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओं कीं भी विस्तृत जानकारी दी गई।  मेला का उदघाटन मौके पर सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, एसीएमओ डॉक्टर आरके सिंह, डीपीएम पंकज मिश्रा, डीसीएम नवीन दास, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद पिरामल तथा सहयोगी संस्थाओं समेत बड़ी संख्या में एएनएम व आशा कार्यकर्ता के अलावा योग्य दंपत्ति भी मौजूद थे। 


मेले में फैमिली प्लानिंग कार्नर की भी हुई स्थापना :


मेले में फैमिली प्लानिंग कार्नर की स्थापना की गयी है जहाँ तैनात एएनएम द्वारा महिलाओं को स्थाई और अस्थाई संसाधनों की जानकारी दी गई । जिसमें अगर कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए इच्छुक हैं किन्तु, वह शारीरिक रूप से ऑपरेशन के लिए सक्षम नहीं हैं तो ऐसे महिलाओं को कंडोम, काॅपर-टी, छाया,अंतरा समेत अन्य अस्थाई संसाधनों की जानकारी देकर अपनाने के लिए प्रेरित किया गया । कार्नर पर ही उक्त संसाधन मुफ्त में उपलब्ध कराए गए । जिससे अस्थाई संसाधनों को भी गति मिले और लोगों को आसानी के साथ सुविधा का लाभ मिल सके । सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया बताया, वैकल्पिक व्यवस्था भी पूरी तरह सुरक्षित है। इसका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। किन्तु, किसी भी प्रकार का वैकल्पिक व्यवस्था को अपनाने के पूर्व हर हाल में चिकित्सकों से सलाह लें और चिकित्सा परामर्श के बाद ही अपनाएं। ताकि अपनाने के बाद किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।


छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन जरूरी :


सिविल सर्जन ने बताया, इस दौरान योग्य दंम्पत्तियों एवं उनके परिवार वालों को परिवार नियोजन की सुविधा अपनाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही इस साधन को अपनाने से होने वाले फायदे, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। ताकि योग्य महिलाएं इस साधन को अपनाने के लिए बेहिचक आगे आ सकें। वहीं, उन्होंने कहा, छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाने की बेहद जरूरत है। क्योंकि, जब आपका परिवार छोटा होगा तभी आपके पूरे परिवार को उचित परवरिश मिलेगी और आप अपने बच्चे को उचित शिक्षा देने में सक्षम रहेंगे। इसलिए, शादी के साथ ही परिवार की संख्या की योजना तैयार करें।


स्वस्थ माँ और मजबूत बच्चे के लिए तीन साल का अंतर जरूरी :


एसीएमओ डॉक्टर आर.के सिंह  ने कहा, स्वस्थ माँ और मजबूत बच्चे के लिए बच्चे के जन्म में तीन साल का अंतर रखना जरूरी है। इसलिए, अगर आप खुशहाल परिवार की जिंदगी जीना चाहते हैं तो पहला बच्चा 20 के बाद और दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल अंतराल जरूर रखें। इससे ना सिर्फ स्वस्थ माँ और मजबूत बच्चे होंगे , बल्कि, जच्चा-बच्चा दोनों भविष्य में भी अनावश्यक शारीरिक परेशानी से दूर रहेंगे। दरअसल, तीन साल का अंतर रखने से माँ तो स्वस्थ रहती ही है। साथ ही बच्चे की भी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। जिससे दोनों संक्रामक समेत अन्य बीमारियों से भी दूर रहते हैं।  वहीं, उन्होंने कहा इस साधन को अपनाने से ना सिर्फ छोटा और सीमित परिवार होगा, बल्कि,  महिलाओं की शारीरिक विकास होगा और  परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।