Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

पूर्व उद्योगमंत्री समीर कुमार महासेठ ने दो सड़कों और दो नालों का किया उद्घाटन

 पूर्व उद्योगमंत्री सह विधायक ने 

 2 सड़कों और 2 नालों का किया उद्घाटन




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 17:02:2024





पूर्व उद्योगमंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत 2 सड़कों  एवम 2 नालों का  उद्घाटन किया गया। इसकी कुल लागत लगभग  29 लाख 63 हजार रुपये है।


1. प्रखंड पंडौल के  सागरपुर  पंचायत के  मझरिया टोल त्रिमुहानी से मस्जिद जाने वाली सड़क में पी सी सी सड़क का निर्माण मधुबनी नगर निगम  का उद्घाटन किया गया। 


2 . प्रखंड पंडौल के पंचायत दहिवत माधोपुर पश्चमी ग्राम पोखरशाम में कपिलदेव यादव के घर से पंचायत भवन की ओर जानेवाली सड़क में पी सी सी सड़क का निर्माण का उद्घाटन किया गया ।


इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव, पवन यादव, अनिल राय,संजय यादव, राजेश खर्गा, मो मन्नान, मो चांद, साबिर अली, बिट्टू यादव, सुमन यादव, ईद मोहम्मद चांद, मुकेश यादव सहित गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड