नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ज़िला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
12:03:2024
मधुबनी : मंगलवार को मधुबनी के जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी द्वारा ज़िला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला युवा पदाधिकारी मनीष कुमार, नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.एस. झा, समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शम्भुनाथ ठाकुर, पूर्णिमा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । वक्ताओं ने सभागार में उपस्थित युवा एवं युवतियों से 2047 ई.तक भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प पर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, बिहार के राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद दास भी पटना से पहुँचे । उन्होंने युवाओं से 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया । साथ ही, उन्होंने युवाओं से कहा कि हमें ज़िम्मेदारी के साथ खुद को सजग नागरिक बनाना है । तभी हम विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में छात्राओं की कई टोलियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया । इस कार्यक्रम को जिला युवा पदाधिकारी ने भी सम्बोधित किया ।
No comments:
Post a Comment