Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 23 मार्च 2024

कन्या विवाह &विकास सोसाइटी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

 कन्या विवाह & विकास सोसायटी द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया




 


धीरज गुप्ता (गया)



 

गया : शनिवार को कन्या विवाह &  विकास सोसाइटी स्थित प्रधान कार्यालय बैरागी रोड निकट हरिजन मंदिर में संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया  |इस कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा,हसीबुल्लाह अंसारी, प्रभारी कोषाध्यक्ष  संजय सिंह, महिला पदाधिकारी महजबिन साहिबा ने संयुक्त रूप से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया । इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी  |इस मौके पर सहायक सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि होली महापर्व शांति सौहार्द्र, प्यार, रंगों और भाईचारे का त्यौहार है । यह महापर्व अहंकार पर करुणा के जीत का महापर्व है जिसमें हम सभी मतभेदों को मिटाकर एक दूसरे को गले मिलकर मनाये | साथी अभी कहां की संस्था विगत 13 वर्षों से संस्था सचिव श्री विकास कुमार माली के निर्देशानुसार बाल विवाह दहेज प्रथा भ्रूण हत्या जैसे कुरीतियों को मिटाने एवं सामूहिक विवाह के प्रोत्साहन को जमीनी स्तर पर जागरूकता करने का कार्य कर रही है । उन्होंने यह भी बताया कि संस्था गया की पावन धरती से शुभारंभ कर बिहार एवं झारखंड राज्य में अपार सफलता पाते हुए महाराष्ट्र के पावन धरती पर भी इसी माह कार्य विस्तार कर चुकी है और विगत वर्ष 2023 में 9/ 5 /2023 को नवादा जिले 51 कन्याओं 30/5/2023 को गया जिले 51 कन्याओं 28/6/2023 को भागलपुर 51 कन्याओं एवं 06/12/2023 को गढ़वा जिले में 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह राज्य के मंत्रीगण, प्रशासनिक पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य समाजसेवी के समक्ष संपन्न कराकर आशीर्वाद स्वरुप दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं वर वधू वस्त्र एवं श्रृंगार सामग्री देकर  ससम्मान विदा किया गया  | इस मौके पर संस्था के अर्जुन माली,अमित कुमार,विनोद यादव, राजा कुमार,सादिया हलीमा,कविता कुमारी हिमांशु, मोहित,झुन्नु, मोहम्मद शमीम, राजकुमारी सिन्हा, संजय कुमार मंटू एवं जिले से आए सभी संस्था के पदाधिकारिगण एवं सहयोगी मौजूद थे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।