महादेवमठ गाँव में पोषण चौपाल का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड में प्रखंड स्तरीय समुदाय में पोषण सम्बंधित परामर्श को गति देने के लिए प्रखंड लौकही के महादेव मठ पंचायत में पोषण चौपाल का आयोजन आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 32 पर किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर लोगों के बीच पोषण के विषय में परामर्श के माध्यम से जागरूकता फैलाना और गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों के कुपोषण दर में कमी लाना है। साथ ही, पोषण चौपाल के माध्यम से गर्भवती धात्री और बच्चों के बीच अनीमिया से बचाव हेतु आईरन की गोली के विषय में संदेश दिया गया।
पोषण स्टाल के माध्यम से सही पोषण के बारे में समुदाय को जागरूक किया गया। जीवन के 1000 दिन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस मौके पर समाज कल्याण विभाग से महिला पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी, मुखिया प्रिया कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, बीसी परमजीत कुमार, पंचायत की आँगनबाड़ी सेविकाएं, पीआरआई सदस्य और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
समुदाय में पोषण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए पोषण चौपाल के माध्यम से एक नया कदम उठाने के लिए यह महत्वपूर्ण पोषण चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment