Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 27 April 2024

अब PHC के OPD कॉर्नर एवं HWC से भी बन रहा आभा कार्ड

 अब पीएचसी के ओपीडी कॉर्नर एवं एचडब्ल्यूसी से भी बन रहा आभा कार्ड 



- बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए आम नागरिकों की बनायी जा रही आभा आईडी

- अब तक मधुबनी से 13.04 लाख लोगों की बनी है आईडी 

- आभा नंबर बनाएं और आयुष्मान भारत की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं- 


मधुबनी : 27 अप्रैल 




आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट  के तहत आम नागरिकों को भी पंजीकृत किया गया है. इसको लेकर जिले के सभी पीएचसी के ओपीडी काउंटर एवं एचडब्ल्यूसी /एपीएचसी  से भी  आम लोगों का आभा कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए आम लोगों को आधार कार्ड ले जाने की आवश्यकता होती है.साथ ही आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं एएनएम द्वारा  भी वीएचएसएनडी सत्र स्थल एवं नियमित टीकाकरण के दिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विदित हो कि आभा अकाउंट तहत बैंक अकाउंट की तरह ही अब आम लोगों की  एक हेल्थ आईडी बनायी  जा रही  है. जिसके तहत आपके  जो भी हेल्थ रिकॉर्ड हैं वह इस में संधारित रहेगा.  जिसमें व्यक्ति के पूर्व में इलाज की पद्धति,ब्लड ग्रुप, बीमारी के प्रकार, किस प्रकार की दवा चली हुई है,सभी संधारित रहेंगे और इसमें एक क्यूआर कोड होगा जिसे किसी भी डॉक्टर के यहां दिखाने तथा स्कैन करने पर सारा रिकॉर्ड दिखेगा. सारा रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध होगा जिसकी  एक आईडी और पासवर्ड  व्यक्ति के पास होगा. आभा  कार्ड जिले के वैसे सभी लोग का बनेगा जिनका आधार कार्ड है.जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को शामिल किया गया है.अभी तक जिले में 13 लाख 4  हजार लोगों की  आईडी बनायी जा चुकी  है.


आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है : 

 

सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने बताया आभा नंबर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहला कदम है, जो आपके स्वास्थ्य रिकार्ड को कागज़ रहित बनाता है। आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है। जिसके साथ आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से लिंक कर सकते हैं। 30 सेकेंड से कम समय में आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं। 


आभा हेल्थ आईडी कार्ड के लाभ:

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया पूरे भारत में, सत्यापित डॉक्टरों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आभा हेल्थ आईडी कार्ड देकर उनसे सभी मेडिकल रिकॉर्ड जैसे लैब रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन, अस्पताल के भर्ती एवं डिस्चार्ज के विवरण, एम आर आई रिपोर्ट आदि साझा कर सकते हैं। अब आपको डॉक्टर से मिलने के लिए रिपोर्ट साथ ले जाने की या अस्पताल का भर्ती फॉर्म भरने के लिए लंबी लाइनों में  खड़े होने की कोई ज़रूरत नहीं। बस ,अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड नंबर बताएं।


आभा या नेशनल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है:

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के 

जय शंकर कुमार  ने बताया आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा ) या हेल्थ आईडी , भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत भारत सरकार की एक पहल है। जो उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को एक ही जगह पर एकत्रित करती है। आभा  एड्रेस  के साथ, हेल्थ आईडी कार्ड या आभा नंबर बनाने से, सभी को डॉक्टरों और अन्य हेल्थ सर्विस प्रोवाइडरों से डिजिटल रूप से सभी प्रकार के मेडिकल रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आभा कार्ड बनाने और ऑनलाइन पंजीकरण को पूरे मधुबनी में करवाने में स्वास्थ्य विभाग को पिरामल संस्था के मुदित पाठक और शुभम कुमार, जो डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर हैं, भाव्या के सहयोग कर रहे हैं।


आभा या हेल्थ आईडी कैसे बनाएं:

आभा हेल्थ आईडी 3 आसान चरणों में कोई भी व्यक्ति स्वयं से भी बना सकते हैं-

प्रथम चरण अपना 10 अंकों का फोन नंबर दर्ज करें और ओटीपी के साथ प्रमाणित/सत्यापित करें

•द्वितीय चरण अपना नाम, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करें और आगे बढ़ें

•तीसरा चरण अपना पीएचआर एड्रेस बनाएं, अपना राज्य और जिला चुनें और आगे बढ़ें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।