Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 21 जून 2024

सभी स्वच्छताकर्मी को 4 लाख रुपये का फ्री बीमा करवाने की पहल हुई शुरू

 लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण" के अंतर्गत ठोस एवं तरल पदार्थ अवशिष्ट प्रबंधन सूखा एवं गीला कचरा उठाव के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सभी स्वच्छताकर्मी को चार लाख रूपये का फ्री बीमा करवाने का पहल पर हुई शुरुआत







साभार : सुमित कुमार राउत

लदनियाँ





मधुबनी जिले के लदनियाँ प्रखंड के पद्मा पंचायत में "लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण" के अंतर्गत ठोस एवं तरल पदार्थ अवशिष्ट प्रबंधन सूखा एवं गीला कचरा उठाव का दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सभी पंचायत मे कार्यरत कुल 21 स्वच्छताकर्मी को चार लाख रूपये का फ्री बीमा करवाने का पहल पर शुरुआत किया गया।

मधुबनी जिला में सर्वप्रथम लदनियाँ प्रखंड के पद्मा पंचायत में जैविक एवं अजैविक कचरा  का शुभारंभ पद्मा पंचायत में विगत 20/06/2022 को तत्कालीन डीडीसी एवं जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा उद्घाटन किया गया था, जिसके आज दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सभी पंचायत के स्वच्छताकर्मी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के अंतर्गत कुल चार लाख का फ्री बीमा किया गया। जिन स्वच्छताकर्मी का उम्र पचास वर्ष से ऊपर है, उसे प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना का दो लाख रूपये का बीमा किया गया और जिस स्वच्छताकर्मी का उम्र 18-50 वर्ष है, उनको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत कुल चार लाख रूपये का बीमा करवाने का शुरुआत किया गया। चार लाख रूपये बीमा का कुल सालाना किस्त कुल ₹436+₹20=₹456 रूपये सभी स्वच्छताकर्मी के बीमा के प्रथम साल के किस्त का राशि पद्मा पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार पासवान के द्वारा दिया जायेगा।

ज्ञात हो की मधुबनी जिला मे सर्वप्रथम पद्मा पंचायत मे ही स्वच्छताकर्मी को चार लाख का बीमा करवाने का सराहनीय पहल किया गया है।

मौके पर मुखिया श्री पासवान ने बताया कि पद्मा पंचायत में कूड़ा-कचरा स्वच्छता मासिक उठाव और भोज रसीद से प्राप्त राशि तथा प्लास्टिक एवं कार्टून व पौलीथिंन की बिक्री से कुल रिवेन्यू ₹2,80,000 रुपया राशि एकत्रित कर मधुबनी जिला में पद्मा पंचायत प्रथम स्थान प्राप्त करने मे पंचायत के सभी राशन डीलर ने महत्वपूर्ण योगदान दिये है। पद्मा पंचायत को बहुत जल्द मॉडल पंचायत के श्रेणी में स्थान दिलवाने के लिये प्रतिबद्ध एवं कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस मासिक स्वच्छता शुल्क राशि से सभी स्वच्छताकर्मी का सिर्फ चार महीने का ही वेतन भुगतान किया गया है, जिसमे आप सभी पंचायत के जनता मालिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अभी भी 40% ग्रामीण स्वच्छता शुल्क राशि हर महीने जमा नहीं करते है। सरकारी योजना का लाभ एवं सब्सिडी प्राप्त करने वाले सभी ग्रामीणों से आग्रह है हर महीने मासिक शुल्क ₹30 रूपये समय पर जमा जरूर करें और रसीद को संभाल कर रखे।

कहा कि पद्मा पंचायत के डब्लूपीयू घर पर तीन क्विंटल से ज्यादा जैविक खाद तैयार किया है, बहुत जल्द बहुत ही कम दर पर पंचायत के उत्कृष्ट किसानो को दिया जायेगा।


उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी  राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड समन्वयक राजकरण कुमार, मुखिया सुजीत कुमार पासवान, सिधपकला पंचायत समिति मनोज कुमार यादव, मुखिया सुजीत कुमार पासवान, पद्मा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार गुप्ता, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी के संचालक सुरेश कुमार यादव समेत अनेको पंचायत के पर्यवेक्षक एवं सभी पद्मा पंचायत के स्वच्छताकर्मीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।