Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 16 जून 2024

ज्योतिष एवं वास्तु ज्ञान के "हिन्द गौरव सम्मान" से विभूषित हुए डॉ. राजनाथ झा

 ज्योतिष एवं  वास्तु ज्ञान के  लिए 'हिंद गौरव सम्मान' से विभूषित हुए डा0 राज नाथ  झा








पटना : 16 जून 2024

माँ  शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थान, इन्दौर, मध्यप्रदेश द्वारा देवास में आयोजित त्रिदिवसीय 33 वें अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष,वास्तु एवं आयुर्वेद सम्मेलन में पटना यशस्वी युवा ज्योतिषी एवं वास्तुविद ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ0 राजनाथ झा 'हिंद गौरव सम्मान से विभूषित होकर बिहार और मिथिला को गौरवान्वित किया l यह सम्मान इन्हें वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में उल्लेखनीय  अनुसंधान  एवं उपलब्धियों  के  लिए दिया  गया  है l

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन  में  राजनाथ झा ने  प्राकृतिक आपदा एवं नेत्ररोग विषय पर ज्योतिष शास्त्रीय शोधपरक व्याख्यान प्रस्तुत किये, जिसे विश्व सम्मेलन में पधारे ज्योतिष शास्त्रियों ने  साराहा l

डा0 राजनाथ की उपलब्धि पर ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के श्रद्धालुओं सहित ज्योतिष शास्त्र के  अनुरागियों ने  हर्ष व्यक्त किया है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड