Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 19 जून 2024

अधिवक्ता संघ ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य : हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

 अधिवक्ता संघ ने काला बिल्ला लगा कर किया कार्य : हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 








साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड मे आज दिनांक 19 जून 2024 को बिहार स्टेट बार कॉन्सिल पटना द्वारा आहूत पूरे प्रदेश में अधिवक्ता संघ के सभी सम्मानित सदस्य छपरा कोर्ट के दो अधिवक्ता राम अयोध्या राय एवं सुनील राय पिता/पुत्र के नृशंस हत्या के विरोध में काला रिबन लगाकर अपने-अपने मुवक्किल का कार्य सम्पादन किया।


मौके पर अधिवक्ता संघ ,जयनगर ने बिहार सरकार से निम्नलिखित मांग किया :

1). उक्त दोनों अधिवक्ता के हत्यारों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलवाया जाय।

2). दोनों मृतक अधिवक्ता के परिजनों को एक एक करोड़ रुपया मुआवजा राशि दिया जाय, साथ ही दोनों परिवार के एक एक सदस्यों को योग्यता अनुरूप सरकारी नौकरी दिया जाय।

3). अधिवक्ताओं को सुरक्षा हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार लागू करने की मांग शामिल है।


इस कारण बुधवार को अनुमंडल एडवोकेट एसोसिएशन, जयनगर के सभी सदस्य कार्यालय अवधी में काला रिबन लगाकर अपना विरोध दर्ज करते हुए कार्यो का सम्पादन किया है।

अधिवक्ता संघ जयनगर ने मांग पत्र की कॉपी अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर को सौप अग्रेतर कार्रवाई हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार को भेजने का आग्रह किया है।

मांग पत्र सौपने में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कान्त चौधरी, महासचिव इन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार महतो अंकेक्षक संतोष कुमार मंडल, डॉ. वीरेन्द्र झा, दिलीप झा, चन्देश्वर प्रसाद, श्याम किशोर सिंह, कमलेश ठाकुर,सुमन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मांग पत्र दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड