बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर संपन्न हुई इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी
मधुबनी : ग्राम विकास परिषद, रांटी के सभागार में बिहार इन्टर एजेंसी ग्रुप की जिला स्तरीय समन्वय बैठक संपन्न हुई। आपदा जोखिम न्यूनीकरण संदर्भित इस परिसंवाद बैठक का शुभारंभ श्री षष्ठीनाथ झा सचिव ग्राम विकास परिषद, श्री रमेश सिंह अध्यक्ष जीपीएसवीएस, श्री राजदेव रमन सचिव ग्रामीण लोकसेवा, रविन्द्र जी सचिव गूंजे ग्राम, श्री भोला जी सचिव ग्रामोत्थान परिषद, श्री राहुल सचिव महिला विकास आश्रम, मो ० सादुल्लाह सचिव रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट, श्री श्याम कुमार सिंह जिला समन्वयक, BIAG, नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर, पुष्पा, सीमा गुप्ता, ज्योति रानी तथा समस्त प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक में सभी ने सामुदायिक क्षमता वृद्धि, संयुक्त कार्योजना, संयुक्त त्वरित आवश्यकता आकलन पर बल दिया और संस्थाओं के संसाधन मानचित्रण संबंधी फॉर्मेट भी भरकर जमा किया गया।
No comments:
Post a Comment