सरकारी योजनाओं में गबन के आरोप में दो पंचायत सचिव सह अभिकर्ता के विरुद्ध डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने दर्ज कराया प्राथमिकी
साभार : सुमित कुमार राउत
बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2007-2008 की योजनाओं में गबन के आरोप में दो पंचायत सचिव सह अभिकर्ता के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी ने जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। बता दें कि वर्ष 2007,2008 तथा 2009 में पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव लोकसभा क्षेत्र झंझारपुर के ऐच्छिक कोष से स्वीकृत योजनाओं का कार्य वर्षों बाद पूर्ण नहीं किया गया। मुरहदी पंचायत के पिपरा घाट में शौचालय, पेयजल और सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य तथा छौरही पंचायत के ब्रह्मोतरा में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए वर्ष 2007-2008 में यह योजना शुरू की गई थी। ऊक्त योजना में तत्कालीन पंचायत सचिव सह अभिकर्ता राम इकबाल महतो ने राशि की निकासी कर ली, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया। अभिकर्ता राम इकबाल महतो के विरुद्ध 1,34,664 रुपये अग्रिम निकासी का आरोप है। वहीं वर्ष 2027-8 में बरदाही पंचायत के बलानसेर गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य के लिए तत्काल पंचायत सचिव सह अभिकर्ता आनंद कुमार झा के द्वारा पैसा निकासी के उपरांत भी कार्य पूर्ण नहीं करने का आरोप है। इनके विरुद्ध 57,199 अग्रिम निकासी का आरोप है। दोनों पंचायत सचिव सह अभिकर्ता के द्वारा अग्रिम पैसा निकासी कर काम पूर्ण नहीं करने और पैसा गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment