जयनगर रेल खण्ड से साप्ताहिकी ट्रेन जयनगर से टाटानगर के लिए खुलेगी ।
जयनगर से टाटानगर के लिए 17/8/2024 ट्रेन संख्या 18120 दिन शनिवार को सन्ध्या 19 : 30 ( साढ़े सात बजे )टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी जो जयनगर, मधुबनी ,सकरी दरभंगा,समस्तीपुर बरौनी ,किउल ,झाझा ,जसीडीह ,मधुपुर,प्रधानकुण्टा ,धनबाद ,राजाबेरा ,कोटहिला मुरी ,चंदीला होते हुए टाटानगर दिन के 11 : 30 बजे तक पहुचेगी ।वही यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रबार को टाटानगर से जयनगर के लिए 18119 ट्रेन संख्या बनकर 18 : 30 ( साढ़े छह बजे ) खुलेगी जो टाटानगर,चंदीला,मुरी ,कोटशिला ,राजाबेरा,धनबाद,प्रधानकुण्टा ,मधुपुर ,जसीडीह ,झाझा ,किउल,बरौनी,समस्तीपुर,दरभंगा,सकरी,मधुबनी होते हुए दिन के साढ़े ग्यारह बजे जयनगर पहुचेगी ।इस ट्रेन में 03 वातानुकूलित,02 ऐसी ,12 स्लीपर ,03 जेनरल बोगी के साथ 02 कोच एसएलआर डी होगी ।इस ट्रेन का जयनगर से खुलने का समय प्रत्येक शनिबार को होगी एवं प्रत्येक शुक्रबार को टाटानगर से होगी ।
No comments:
Post a Comment