Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

चाकू घोंपकर पति ने की पत्नी की हत्या

 चाकू घोंप कर महिला की हत्या : मामले में जुटी पुलिस






साभार : सुमित कुमार राउत

बेनीपट्टी




मधुबनी जिले के नगर पंचायत बेनीपट्टी वार्ड संख्या-16 के पूरब टोला से दिल दहला देने और रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है़, जहां एक पति ने अपने ही पत्नी को चाकू मार कर मौत के घाट  उतार दिया है़। सूत्रों के अनुसार घटना बुधवार की रात करीब 2 बजे की बतायी जा रही है़। मृतका की पहचान मो. हसनैन की पत्नी दिलशाद बेगम के रूप में हुई है़। मृतका के भाई सकरी थाना क्षेत्र के मो. चांद के अनुसार बुधवार की रात उनकी बहन अर्थात मृतका सो रही थी। साथ ही मृतका के पति हसनैन जाग रहे थे, जहां रात्रि में करीब 2 बजे में हसनैन ने अपनी पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जुटने लगे और घायल महिला को इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां घायल महिला की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी डॉक्टर ने दरभंगा रेफर कर दिया। परिजनों ने स्थिति नाजुक देखकर घायल महिला को सकरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के क्रम में ही  दिलशाद बेगम ने दम तोड़ दिया। इस बात की तत्काल सूचना सकरी थाना पुलिस को मिली और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इसके बाद शव को कफ़न दफन के लिए बेनीपट्टी पूरब टोल स्थित मृतका के ससुराल लाया गया।घटना की सूचना पर बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए और फोरेंसिक की टीम को भी बुलाकर बेनीपट्टी की थाना पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना के थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने भी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया, जहां  फोरेंसिक टीम ने घटना वाली जगह से कई सेम्पल भी उठाकर  अपने साथ ले गई है। घटना के बाद से मृतिका दिलशाद बेगम के हत्या का आरोपी पति मो. हसनैन फरार है। घटना को लेकर इलाके के लोग तरह तरह की बातें बता रहे हैं, लेकिन घटना के कारण का स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं चल सका है, जिसको लेकर परिवार के लोगों ने प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड