Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 6 अगस्त 2024

स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमण्डल कार्यालय में बैठक आयोजित

 स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन,कई बिंदुओ पर चर्चा





साभार : सुमित कुमार राउत

जयनगर 




आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विद्यालयों के प्रबंधन के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

मौके पर एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुमंडल कार्यालय स्थित मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस से पूर्व अंबेडकर स्मारक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ससमय झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झंडोत्तोलन के समय जयनगर शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस बैठक में डीसीएलआर सुश्री तनिजा, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी,सीओ कुमारी सुजाता,विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुँवर,राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,अनिरुद्ध ठाकुर,जय नारायण यादव,विमल मस्करा,सुमन शर्मा,लक्ष्मण यादव,नित्यानंद राय,सुशील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड