घर पर पुलिस की छापेमारी में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
साभार : सुमित कुमार राउत
लदनियां
मधुबनी जिले की लदनियां थाना पुलिस गुप्त सूचना पर सोमवार की रात योगिया गांव में राजाराम सिंह के घर छापेमारी कर 36 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार की रात सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए अपर थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत को दलबल के साथ योगिया गांव भेजा गया। उन्होंने सूचना के मुताबिक राजाराम सिंह के घर छापेमारी कर 36 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त किया। इस सिलसिले में गृहस्वामी राजा राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि अपर थाना अध्यक्ष एस आई कार्तिक भगत के आवेदन पर 3 सितंबर 2024 को कांड संख्या-285/ 2024 दर्जकर गिरफ्तार आरोपी राजाराम सिंह को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment