Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 29 सितंबर 2024

वरीय शिक्षक विवेकानंद प्रसाद को प्रभार नहीं सौंपने का मामला बना चर्चा का विषय

 वरीय शिक्षक विवेकानंद प्रसाद को प्रभार नहीं सौंपे जाने का मामला बना चर्चा का विषय 




साभार : सुमित कुमार राउत

लदनियां






मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के वेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव स्थित संस्कृत विद्यालय से सेवानिवृत्त प्राध्यापक विन्देश्वर यादव द्वारा वरीय शिक्षक विवेकानंद प्रसाद को प्रभार नहीं सौंपे जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर दस साल से कार्यरत वरीय शिक्षक विवेकानंद प्रसाद ने बीआरसी कार्यालय को सूचित किया है कि दस साल पूर्व से कार्यरत वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं दे कर दो साल से कार्यरत शिक्षक को प्रभार दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में नियुक्त हुई शिक्षिका प्रियंका कुमारी को प्रभार दिया गया है, जो सेवा सर्त नियम के विरुद्ध है। इधर सेवानिवृत्त प्राध्यापक विन्देश्वर यादव ने भी शिक्षिका प्रियंका कुमारी को प्रभार सौंपे जाने की बात स्वीकार की है। सेवानिवृत्त प्राध्यापक विन्देश्वर यादव के द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने पर शिक्षक एवं शिक्षक संघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने भेदभाव करने एवं शिक्षा नियमावली के विरुद्ध बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड