मन: A Magical Hutch : गीतकार शोभना का नया गाना टी-सीरीज से रिलीज
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 27:09:2024
बॉलीवुड की गीतकार शोभना ठाकुर का नया गाना "मन: मैजिकल हज" टी-सीरीज से रिलीज हो चुका है। शोभना अब तक बॉलीवुड और हिंदी सिंगल एल्बम के लिए 100 से ज्यादा गाने लिख चुकी हैं। उनके द्वारा लिखे गए गाने मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी, और बॉलीवुड गायक शाहिद मालिया, भजन गायक अभिजीत घोषाल, ऐश्वर्या पंडित, सोना गोस्वालिया जैसे कई अन्य कलाकारों ने गाए हैं। मधुबनी के कला-संगीतप्रेमियों ने शोभना को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
शोभना ने विभिन्न शैलियों में गाने लिखे हैं, और इस बार उन्होंने कुछ बिल्कुल नया पेश किया है। "मन: मैजिकल हज" एक अनूठा गाना है, जिसके गायक और संगीतकार जितिन लाल विजय हैं। इस गाने का कॉन्सेप्ट और डायरेक्शन किया है अखिला सायूज ने।
यह गाना टी-सीरीज के चार्ट बूस्टेड यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment