एमएसयू ने डी.बी. कॉलेज जयनगर में की बैठक : कई मुद्दों पर हुई चर्चा
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की एक बैठक डी.बी. कॉलेज जयनगर में किया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता अमर कुमार सिंह ने किया।
आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी साथी को बुलाया गया और टीम को मजबूत करने के लिए संगठित हुए। एमएसयू के शशि कुमार सिंह ने कहा कि संगठन पिछले कई दिनों से गतिविधि को लेकर सक्रिय हुए हैं। डी.बी. कॉलेज की बदहाल स्थिति को देखते हुए सुधार करवाने का प्रयास करेंगे। जयनगर प्रखंड अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा भी उपस्थित है। उसने कहा कि कई दिनों से छात्रों को कॉलेज में सुविधा न देने के कारण छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। इसीलिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार छात्र हित के लिए काम कर रही है।
इस मौके पर एमएसयू के के जिला अध्यक्ष अंकित आजाद ने कहा जिले के सभी कॉलेज में संगठन का टीम विस्तार हो रहा है। संगठन का सदस्यता अभियान से लेकर छात्रों के दिक्कत और परेशानी में उनके साथ चलने के काम करेंगे। कहा कि संगठन धरातल स्थल पर मजबूती के साथ काम कर रहा है।
इस मौके पर प्रिंस झा,सिद्धांत कुमार,मयंक कुमार ठाकुर,मनाजीर जी,रंजन कुमार ठाकुर,सुभाष कुमार,अंकित कुमार झा,आलोक सिंह,मोहम्मद यूसुफ अंसारी के अलावा और कई मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment