जयनगर में दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
* विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस सख्त
* एसडीओ ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की कही बात
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जयनगर अनुमंडल प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आम जनता से अपील की गयी कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें,ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि यह फ्लैग मार्च दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर निकाला गया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है,सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर है। असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।दुर्गा पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस फ्लैग मार्च में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार,बीडीओ राजीव रंजन, सीओ कुमारी सुजाता, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष कुमार,अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण,कमला बीपीओ की एसआई स्वाति त्यागी,एएसआई राकेश कुमार समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी,एसएसबी जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें