कृषि समन्वयक द्वारा कृषि यंत्र का भौतिक सत्यापन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मझुवा पूर्व पंचायत के किसान अशोक यादव के द्वारा खरीद किए गए धान थ्रेशर का कृषि समन्वयक बलराम कुमार के द्वारा मझुवा किसान के घर पर जाकर यंत्र का भौतिक सत्यापन किया गया। बलराम कुमार ने बताया कि कृषि यांत्रीकरण योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत किसानों के द्वारा पहले आवेदन किया गया। जिला से लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किसान का परमिट आया जिसे किसान सलाहकार राकेश कुमार द्वारा किसानों को हस्तगत कराया गया ।उसके बाद किसान निबंधित दुकान से यंत्र खरीदे जिसपर कृषि विभाग द्वारा उनको 80000हजार रुपया का अनुदान दिया गया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती को सरल बनाने के लिए मशीनीकरण को बढ़ावा देने से है। बलराम कुमार ने बताया कि छठ पूजा के बाद पुनः ऑनलाइन आवेदन चालू होगा जिससे छूटे हुए किसान यंत्रों की खरीद के लिए आवेदन कर सकेंगे। मौके पर कृषि समन्वयक बलराम कुमार ,किसान सलाहकार राकेश कुमार,किसान अशोक यादव, लक्ष्मण मंडल सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment