लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मधुबनी इकाई की बैठक संपन्न
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी : दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की मधुबनी इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष श्री अनुपम राजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 28 नवंबर 2024 को होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी करना था।
इस दौरान स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में उपस्थित होंगे, और अन्य पार्टी सदस्यों को भी कार्यक्रम में लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव संजय पासवान, जिला अध्यक्ष अनुपम राजा, जिला उपाध्यक्ष आशीष रंजन, प्रधान महासचिव धर्मेंद्र कुमार पासवान, एवं जिला प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment