Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 27 अक्टूबर 2024

भारी मात्रा में नकली रैपर एवं बॉक्स छापेमारी में बरामद

 करोड़ों के सामान का नकली रेपर और बौक्स छापेमारी में हुआ बरामद, मामला दर्ज 




साभार : सुमित कुमार राउत

मधुबनी






पटना से आए ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के अधिकारियों ने नगर थाना के सहयोग से मधुबनी शहर के महन्थी लाल चौक स्थित सुनील डिजिटल प्रिंटिंग प्रेस नामक प्रिंटिंग प्रेस से करोड़ों के समान का नकली रेपर और बौक्स छापेमारी कर बरामद किया है। पटना से आए अधिकारी सुनील पांडे, नवीन झा और रवि पांडे ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया कि बरामद किया गया नकली रेपर और बॉक्स में रेपर हार्पिक, सिपला,ओमनी जेल,हिमालया लीव 52, हिमालया बाॅडी लोशन,ग्लूकोन-डी,ज्याडस कम्पनी का एम सील,पीडीलाइट कम्पनी आदि काॅस्टमेटिक सामान का नकली रेपर जब्त किया गया है। आए हुए पदाधिकारियों ने कहा कि सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी शहर में नकली रेपर बनाने का फैक्ट्री भी खुला है, जिसकी खुलासा जल्द पत्रकारों को प्रेषित करने के लिए दे दिया जाएगा।

इस मौके पर भारी बल में नगर थाना की पुलिस भी उपस्थित थी।

मामले पर मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि, पटना से आए अधिकारियों द्वारा लिखित आवेदन दिया जा रहा है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड