जयनगर बस्ती में देर रात आग लगने से मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जल कर हुआ राख
सुमित कुमार राउत
जयनगर : 23:10:2024
मधुबनी जिला के जयनगर बस्ती पंचायत राजपूताना टोला वार्ड नंबर-6 के निवासी
विजय सिंह पिता योगेन्द्र सिंह के घर में अचानक रात के करीब 2 बजे में मवेशी घर सहित तीन घरों में आग लगने से एक खस्सी और लकड़ी एवं परिवार में उपयोग होने वाले अन्य सामग्री सहित अन्य लाखों रूपया की संपत्ति जल कर राख हो गई है और तीन मवेशी(भैस) जलने से बुरी तरह ज़ख्मी है।
जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह एवं भूषण सिंह(प्रखंड सचिव भाकपा-माले),समाजसेवी विवेक कुमार ठाकुर ने स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और थानाध्यक्ष जयनगर तथा अंचलाधिकारी जयनगर और पशु चिकित्सा पदाधिकारी से उचित कार्रवाई करते हुए अबिलम्ब घायल मवेशियों को उचित उपचार कराने और मुआवजा देने की मांग किया।
No comments:
Post a Comment