सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
सुमित कुमार राउत
मधुबनी : 28:10:2024
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित 48वीं वाहिनी, एसएसबी जयनगर मुख्यालय के प्रांगण में सेक्टर लेवल लीड इंटेलिजेंस एजेंसी की बैठक दीपक कुमार(भा॰पु॰से॰), उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय,सशस्त्र सीमा बल,मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस बैठक के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर हो रही अवैध गतिविधियों को देखते हुए सीमा पर विशेष चौकसी बरतने, शराब तस्करों पर नकेल कसने, सीमा पर गश्त बढ़ाने और आने-जाने वाले पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिए तथा नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देशो के अलावा भारत नेपाल सीमा पर राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य, हथियारों और गोला-बारूद और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी, धार्मिक कट्टरवाद, जाली मुद्रा की तस्करी, मानव तस्करी, आई॰एन॰बी पर अतिक्रमण, सक्रिय वामपंथी उग्रवादी/माओवादी पर व्यापक चर्चा हुई।
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार,(भा॰ पु॰ से॰) उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल मुजफ्फरपुर, कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, 51वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वितीय कमान अधिकारी 20वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, वीरेंद्र कुमार अनुमन्डल पदाधिकारी जयनगर, मनीषा अनुमन्डल पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं अन्य सहयोगी एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।
मौके पर दीपक कुमार,(भा॰ पु॰ से॰) उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल,मुजफ्फरपुर ने बताया कि भारत-नेपाल के मित्रतापूर्ण संबंध हैं। इस संबंध को बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैठक करना जरूरी है। बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल ने इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखी है, जिसमें सहयोगी एजेंसियों की भूमिका और योगदान सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment