21 नवंबर से 8 दिसंबर 2024 तक होगा MPL सीजन-8 का आयोजन
एमपीएल सीजन -8 में भारत और नेपाल की कुल 16 टीमें लेगी भाग
प्रभु मिश्र : मधवापुर
मधवापुर :- आगामी 21 नवंबर से 8 दिसंबर 2024 के बीच मधवापुर प्रीमियर लीग टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 8 का आयोजन स्थानीय राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय रामपुर मधवापुर के मैदान पर किया जाएगा। एमपीएल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार,यूपी,पश्चिम बंगाल,झारखंड,असम, महाराष्ट्र और नेपाल की कुल 16 टीमों के बीच आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे।
समिति के अनुसार टूर्नामेंट का उद्घाटन 21 नवंबर और समापन 8 दिसंबर 2024 को होगा।
टूर्नामेंट आयोजन समिति द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट दौर लीग मैच 21 से 28 नवंबर,
क्वाटरफाइनल नॉकआउट दौर 30 नवंबर से 2 दिसंबर ,सेमीफाइनल 4 व 5 दिसंबर और टूर्नामेंट का फाइनल
महामुकाबला 8 दिसंबर रविवार 2024 को खेले जाएंगे।
विदित हो कि टूर्नामेंट में खेलेने वाली प्रस्तावित टीमों से अंतिम 16 टीमों का चयन टीम प्रोफाइल के आधार पर टीम सेलेक्शन कमिटी के होने वाले बैठक से किया जाएगा।
समिति की आयोजित बैठक में अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव बलराम कुमार झा,संयोजक मुन्ना कुमार साह,प्रभात रंजन गुप्ता,अशोक मिश्रा,उमाशंकर गुप्ता,प्रभु मिश्रा,राकेश नायक,सतेंद्र साह,अशोक चंद्रा,गोपाल ठाकुर,रवि भगत,नरेश पासवान,अजय भंडारी, चंदन कामत सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
जानकारी हो कि विगत आठ वर्षों से आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत नेपाल के हजारों दर्शक खेल का लुफ्त उठाने दैनिक मैदान पर पहुचते है, जो आयोजन के दौरान चर्चा का विषय बना रहता है।
इधर टूर्नामेंट की उत्तम वेवस्थापन को लेकर इसकी चर्चा दूर-दराज के क्षेत्रों में होती रही है।
No comments:
Post a Comment