पौधा संरक्षण पाठशाला का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
20:12:2024
रानीगंज (अररिया) प्रखंड के मझुवा पश्चिम पंचायत के मझुवा ग्राम में पौधा संरक्षण परामर्श एवं उपादान वितरण राज्य योजना (2024-2025)अंतर्गत रबी मौसम में समेकित कीट प्रबंधन आधारित किसान पाठशाला का आयोजन मास्टर ट्रेनर बलराम कुमार एवं निखिल कुमार भारती के द्वारा किया गया। पाठशाला की अध्यक्षता मुखिया किशन शर्मा के द्वारा की गई । कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अररिया संतोष कुमार के आदेशानुसार आज प्रथम सत्र का आयोजन किया गया । कुल छह शत्र चलेगा जिसमें गेहूं के लगाने से कटाई तक के सभी प्रकार के शस्य क्रियाओं के बारे में किसानों को खेतों पर ले जाकर बताया जाएगा। बलराम कुमार ने बताया कि पौधा संरक्षण के द्वारा किसानों को ड्रोन से स्प्रे कराने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया एवं मौके पर उपस्थित एक दर्जन किसानों से बिहार कृषि ऐप भी डाउनलोड करवाया गया जिससे किसान घर बैठे मोबाइल में उस ऐप के माध्यम से बाजार भाव,मौसम की जानकारी एवं सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को देख सकते हैं । पाठशाला का संचालन बन बिहारी हरिजन के द्वारा किया गया। मौके पर किसान सलाहकार निखिल भारती,किसान चंदन मेहता,राजेंद्र हरिजन,विश्वनाथ हरिजन, रामानंद यादव, संगीता देवी, कामा देवी,सुशील हरिजन,संजय हरिजन,बंधु हरिजन, अनिता देवी, गोपाल हरिजन सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment