Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 26 December 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के मनियारी पंचायत में हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के मनियारी पंचायत में हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन


-संचारी व गैर संचारी रोगों से बचाव की दी गई जानकारी

-गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों की हीमोग्लोबिन की गई जांच

-टेस्ट, ट्रीट एंड टॉक पर काम करना है मुख्य उद्देश्य





दरभंगा / 26 दिसंबर 



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के मनियारी पंचायत में गुरुवार को लोगों को संचारी एवं गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों को हेल्थ चेकअप के साथ-साथ  बीमारियों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई जिसमें जिसमें टीबी, बीपी, सुगर, एनीमिया और परिवार नियोजन सेवाएं  के बारे में जानकारी एवं सेवाएं उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम का आयोजन मुखिया किरण देवी समाज सेवी जनक पासवान डॉक्टर खुशबू कुमारी के द्वारा किया गया डॉ खुशबू ने बताया किशोर-किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं में रक्तअल्पता या एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. एनीमिया से बच्चों के भी शारीरिक और मानसिक विकास में सबसे बड़े अवरोधक का काम करता है. कम आयरनयुक्त आहार का सेवन तथा अन्य बढ़ती शारीरिक आवश्यकताओं के कारण गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों में एनीमिया से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है. जिले में गर्भवती महिलाओं तथा 10 से 19 उम्र वर्ग की किशोरियों को एनीमिया से मुक्त करने के उद्देश्य से एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 


टेस्ट, ट्रीट एंड टॉक पर काम करना है मुख्य उद्देश्य :

डॉ खुशबू ने बताया एनीमिया जांच का मुख्य उद्देश्य टी3 पर काम करना है। जिसका मतलब है टेस्ट, ट्रीट एंड टॉक। टेस्ट मतलब एनीमिया की जांच, ट्रीट मतलब अगर इसमें कोई कमी पाई जाती हो तो इसका ऑन स्पॉट इलाज करना और टॉक मतलब इसके बारे में काउंसलिंग करना और व्यवहार में बदलाव को लेकर बातचीत करना। उन्होंने बताया कि छह माह से 59 माह के बच्चों में सात ग्राम से कम एचबी होने पर, जबकि पांच साल से 14 साल के बच्चों में आठ ग्राम से कम एवं गर्भवती महिलाओं में सात ग्राम से कम खून होने पर गंभीर एनीमिया होता है। ऐसे गंभीर लोगों की सही समय पर पहचान कर उनका चिकित्सकीय प्रबंधन करना आवश्यक होता है।


सही समय पर एनीमिया की पहचान से कम हो सकता है मृत्यु दर :

मातृ मृत्यु का एक प्रमुख कारण एनीमिया होता है, जिसे सही समय पर पहचान कर मृत्यु के संभावित कारण को कम किया जा सकता है। गर्भावस्था के दौरान खून की कमी को दूर करने के लिए आईएफए गोली का सेवन करवाया जाता है। गर्भवती महिलाओं में खून की अत्यधिक कमी होने पर आयरन सुक्रोज का डोज लगाने की आवश्यकता भी होती है। 


स्वास्थ कैंप में एएनएम इला देवी,अलका कुमारी , लैब टेक्नीशियन रानी कुमारी , (आशा ) गीता कुमारी, ममता देवी , और पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड संजीव कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।