विजय दिवस 1971 सह शहीद सम्मान समारोह
पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बिहार ने रचा इतिहास : मनाया अकल्पनीय एवं अलौकिक विजय दिवस समारोह
सुपौल : दिनांक 16 दिसंबर 2024 सोमवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद, बिहार के कोशी क्षेत्र के द्वारा सुपौल स्थित बी.एस.एस. कॉलेज के सभागार भवन में विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह विजय दिवस रेस कोर्स मैदान ढ़ाका में भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के आगे पाकिस्तानी 93000 सैनिकों के आत्मसमर्पण की याद दिलाती है । 13 दिन चले इस युद्ध में पाकिस्तान के टुकड़े कर विश्व के मानचित्र पर *बांग्लादेश* का जन्म हुआ । भारतीय थल, जल और वायुसेना के चौतरफा हमले में पाकिस्तानी सेना का नेतृत्व करते जनरल नियाजी को सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण करना पड़ा । मजबूर, लाचार,असहाय जनरल नियाजी के कंधे से बिल्ले और सर्विस रिवाल्वर भारतीय सेना के जनरल अरोड़ा को सौंपना पड़ा ।
यह विजय दिवस मां भारती के हर वीर सैनिकों को समर्पित है, जिनके अदम्य साहस, समर्पण और शहादत से हम सब सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करते हैं।
बिहार की धरती पर मनाए जा रहे इस ऐतिहासिक समारोह को प्रदेश स्तर पर यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई आइस फ्लेम क्रिएशन प्रोडक्शन कंपनी ने, जिन्होंने इस अवसर पर एक गाना पूर्व सैनिकों को समर्पित किया। जिसका शीर्षक है रब की परछाई : साईं
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एम पी सिंह ने की। समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार चौधरी साहब तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति BNMU प्रो (डॉ) ए के राय थे। समारोह में शामिल पूर्व सैनिकों ने श्री सी शेखर जायसवाल, स्नेह आर्यन तथा प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों का आनंद उठाया। इसी कड़ी में कोसी प्रमंडल के सुपौल सहरसा एवं मधेपुरा के शहीद परिवार एवं 1965/1971 के युद्ध में भाग लेनेवाले सैनिकों और युद्ध विधवाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मेजर डा. शशिभूषण प्रसाद,
मेजर अमित प्रियदर्शी, कर्नल डा सोनू सुमन, कर्नल डा रविशंकर, श्री श्रवण कुमार सिंह, हरेश पांडे , श्री राघवैंद्र झा राघव, धर्मेंद्र सिह पप्पु, प्रवीण कुमार झा, रौशन कुमार, गोपाल मिश्र ,श्री आशुतोष साही, अरुण सिंह फौजी, धर्मेंद्र सिंह, हरेंद्र प्रसाद, राजन झा, रमण सिंह, मनोज कुमार चौधरी सहित पूरे प्रदेश के सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment