Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

आपदा प्रबन्धन की जानकारी सभी कैडेटों के लिए जरूरी : ट्रूप कमांडर डॉ. शर्मा

 आपदा प्रबन्धन की जानकारी सभी कैडेटों के लिए जरूरी : सेकंड अफसर डॉ.एस.एन.के.शर्मा







रिपोर्ट : उदय कुमार झा

10:01:2025


मधुबनी : आर.के.कॉलेज परिसर में चल रहे एनसीसी कैम्प के आठवें दिन   गेस्ट लेक्चर कार्यक्रम के तहत ट्रूप कमांडर सेकंड अफसर डॉ.शिवनंदन कुमार शर्मा का व्याख्यान हुआ । कैम्प में आए कैडेटों को उन्होंने आपदा प्रबन्धन के पूर्व की तैयारी, आपदा के समय की तैयारी एवं आपदा के बाद की तैयारी पर जानकारी दी । कैडेटों को उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के गठन एवं कार्यप्रणाली के बारे में बताया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय देश के तीन युवा संगठनों - एनसीसी, एनएसएस एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों से सहायता ली जा सकती है । ट्रूप कमांडर डॉ. शर्मा ने आपदा के बाद लोगों के पुनर्वास पर भी कैडेटों के साथ विस्तृत चर्चा की । 

व्याख्यान के समय सेमिनार हॉल में डिप्टी कैम्प कमांडेंट कैप्टेन आर के.ठाकुर, एडजुटेंट कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, लेफ्टिनेंट अभिजीत, सीटीओ डॉ. संजय पासवान, राजकुमार, एएनओ धर्मेंद्र, एसएम के.बी.आले, सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, नायब सूबेदार रामलाल, बीएचएम धर्मेंद्र, हवलदार धर्मपाल,जीसीआई झुनझुन, एसयूओ मो.यूसुफ, यूओ राघवेन्द्र, यूओ लक्ष्मण, ज्योति, सार्जेंट वीणा, पूजा, सीपीएल फेकन कुमार, मेघा कुमारी, पूर्णिमा, अंजलि, निशा,यूओ विजय कुमार, विश्वनाथ, सूर्यप्रताप सिंह सहित सभी कैडेट उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड