Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 10 मार्च 2025

पीस एंड फ्रेंडशिप के सायकिलिस्टों 48 SSB BN में हुआ भव्य स्वागत

 पीस एंड फ्रेंडशिप के साइक्लिस्टों का 48वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में हुआ भव्य स्वागत





सुमित कुमार राउत

मधुबनी





मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर में प्रसिद्ध साइक्लिस्ट एवं पर्वतारोही सबिता महतो और साइक्लिस्ट  शुभम पार्की का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ये दोनों साहसी साइक्लिस्ट "पीस एंड फ्रेंडशिप राइड" के तहत कच्छ से नेपाल, भूटान और मिजोरम तक की 15 जनवरी 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक चलने वाली यात्रा पर निकले हैं, जिसका उद्देश्य शांति और मित्रता का संदेश फैलाना है। आज, दिनांक 10 मार्च 2025 को प्रातः 06:45 बजे कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर इन साइक्लिस्टों को 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, राजनगर के कार्यक्षेत्र से होते हुए आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे और इस प्रेरणादायक अभियान का हिस्सा बने।

कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट भी मौजूद रहे और उन्होंने इस यात्रा को शुभकामनाएं दीं। यह यात्रा न केवल खेल और साहस का प्रतीक है, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड