Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 30 मार्च 2025

विभिन्न त्यौहारों को लेकर देवधा थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित

 चैती दुर्गा पूजा,ईद, चैती छठ और रामनवमी को लेकर सोमवार को देवधा थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

जयनगर



मधुबनी जिले के जयनगर में चैती दुर्गा पूजा,ईद, चैती छठ और रामनवमी पर्व  को लेकर सोमवार को देवधा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पूर्व के त्योहारों की तरह इस बार भी प्रशासन को सहयोग की उम्मीद है। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

बैठक में आगामी त्योहार व पर्व शांतिपूर्वक, सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समाज के लोगों से चर्चा करते हुए दोनों सुमुदाय के लोगों से मिलजुल पर्व त्यौहार सद्भाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की। बैठक में उपस्थित जनों ने अपने सुझाव भी दिए।प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव को नोट करते हुए उन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया।

वही बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि लोग आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को मनायें, ताकि आपसी भाइचारे कायम रहे। पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वालों की विरुद्ध प्रशासन सख्ती से निपटेगी।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी,पूर्व मुखिया योगेंद्र पूर्वे,सरपंच सुजीत साह,मोहम्मद मस्तान,अमरेश झा,राम नारायण बनरैत सहित दर्जनों अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड